बंधक बनाकर बदमाश नगदी सहित जेवरात लेकर हुए फरार

रायबरेली।ड्रोन की अफवाहों दौर के बीच बेखौफ बदमाशों ने एक घर में घुस कर घर के सदस्यों को बंधक बनाकर की लूट पाट के मामले की सूचना प्रकाश में आई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया।मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के चंदाबाहीपुर गांव का है।जहां नीरज पासी का परिवार अपने घर में सो रहा था,दीवार के रास्ते से घुसे बदमाशों ने सभी को बंधक बनाकर घर में रखा नगदी जेवरात लेकर फरार हो गए।चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे सभी को बंधक मुक्त कर घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दी।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच पड़ताल शुरू किया,अफवाहों के समय ऐसी घटना के प्रकाश में आने पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यश वीर सिंह घटना स्थल का जायजा कर और पुलिस टीम गठित कर घटना अनावरण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।वही नीरज की पत्नी की बातों पर गौर करें तो घर में रखा नगदी पंद्रह हजार रुपए,चार जोड़ी पायल,नाक की कील सहित अन्य समान बदमाश ले गए है।