इज्जतनगर मंडल पर संरक्षा जागरूकता अभियान

इज्जतनगर मंडल पर संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर वीणा सिन्हा के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा. हरीश रैडतोलिया के नेतृत्व में कासगंज-फर्रुखाबाद रेल खण्ड के सहावर टाउन व गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशनों पर, के मध्य स्थित समपारों, समीप पड़ने वाले बच्चों के स्कूलों एवं स्थानीय बाजारों में वृहद जन जागरूकता अभियान आयोजित कर जनमानष को जागरूक किया गया।वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा. हरीश रैडतोलिया ने बताया कि संरक्षा जागरूकता अभियान में नुक्कड़ नाटक का मंचन, क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा अदालत का आयोजन कर संरक्षा ज्ञान के तहत स्थानीय निवासियों, रेल यात्रियों एवं छात्र-छात्राओं को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार ना करने, केवल रेलवे फाटको से ही ट्रैक पार करने और गेटमैन पर गेट खोलने के लिए अनाधिकृत दबाव नहीं डालने तथा क्षतिग्रस्त रेलवे फाटको पर सावधानी बरतने, रेलवे ट्रैक, विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और अपने पशुओं को रेलवे ट्रैक के पास न चराने, रेल लाइन के पास पतंग न उड़ाने एवं ओ.एच.ई. विद्युतीकरण को न छूने आदि के सम्बन्ध में संरक्षा संदेश अंकित हैण्ड बिल व पोस्टर वितरीत कर उन्हे मौखिक जानकारी देकर रेल संरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान में संरक्षा सलाहकारों - यांत्रिक समाडि, सिगनल एवं विद्युत (टीआरडी) सहित रेल कर्मचारियों ने सक्रिय भाग लिया।