नवागंतुक बीएसए ने किया ज्वॉइन, शिवेंद्र प्रताप सिंह की हुई विदाई

प्रमोशन के बाद डायट लखनऊ के उप प्राचार्य बने हैं शिवेंद्र प्रताप सिंह

रायबरेली।गैरजनपद स्थानातंरण के बाद में खाली चल रहे बीएसए के पद पर सोमवार को अमेठी जिले से स्थानांतरित होकर आए पीईएस अफ़सर राहुल सिंह ने ज्वॉइन कर लिया है। सोमवार को उनकी ज्वॉइनिंग के साथ ही सम्मान किया गया और पूर्व बीएसए रहे शिवेंद्र प्रताप सिंह की विदाई की गई। बता दें, प्रमोशन के बाद लखनऊ डायट के उप प्राचार्य बने निर्वतमान बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह की विदाई की गई।बता दें, जिले के वर्तमान बीएसए अमेठी जिले के टीका माफीपुर में प्रधानाचार्य के पद पर राहुल सिंह कार्यरत थे। उनका स्थानांतरण जिले में बीएसए के पद पर किया गया है। जिले के बीएसए बने राहुल सिंह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से वर्ष 2018 में निकाले गए प्रधानाचार्य के पद पर हुआ है। पांच साल तक प्रधानाचार्य से अधिक समय तक कार्य करने के बाद उनकी नियुक्ति जिले में बीएसए के पद पर की गई हैं। वहीं, जिले में चार साल से अधिक समय तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे शिवेंद्र प्रताप सिंह प्रमोशन के बाद में वर्तमान उप प्राचार्य के पद पर डायट लखनऊ में हो गया है।इस मौके पर जीआईसी के प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव, डबल एओ सरोज कुमार, बीईओ बृजलाल वर्मा, धर्म प्रकाश, डॉ. सत्य प्रकाश यादव, अनिल मिश्र, मुकेश, वीरेंद्रनाथ द्विवेदी, अविनाश,अरविंद सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, नन्दलाल, राजीव ओझा, शीतल, एसआरजी राजवंत सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुनील यादव , बड़े बाबू शिवचन्द बाजपेई, इन्दीवर, हर्षित यादव, अभिषेक सिंह, डीसी अविलय सिंह, दीपक श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, विनय तिवारी, सत्यम सिंह, आशीष सिंह, राशिद, अंकुर श्रीवास्तव, विनोद सिंह, नीलम सिंह, बृजेश मौर्य, सीता, मीना आदि लोग मौजूद रहे।