सदर विधायिका के तेवर देख खुश हुए गरीब रेहड़ी पटरी दुकानदार

रायबरेली।अरसा बीतने के जनपद के सदर विधान सभा को ऐसा विधायक मिला जिसने रेहड़ी पटरी के दुकानदारों पर ध्यान दिया है।काफी समय पूर्व की कुछ पुरानी यादें ताजाकर जनपद को गौरांवित किया है।वही भाषा शैली तेवर लोगों के जेहन में उतर गया,मौके पर पहुंचकर ताबड़ तोड़ फैसले देना जनपद के लोगों को पूर्व विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह की याद दिला गई।गौरतलब हो बीजेपी से सदर विधायिका अदिति सिंह को शनिवार रेहड़ी पटरी दुकानदारों द्वारा मिली शिकायत पर नगर पालिका के कर्मचारियों और ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा नोटिस दिए जाने की सूचना मिली।जिस पर सदर विधायिका अदिति सिंह ने शहर के घंटा घर चौराहे पर पहुंचकर नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ साथ ट्रैफिक इंचार्ज को फटकार लगाई कहा कि शहर के रेहड़ी पटरी के दुकानदार पच्चास वर्षों से दुकानें लगा रहें है आज तक वसूली नहीं हुई है।रेहड़ी पटरी के दुकानदारों का उत्पीड़न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ शहर कोतवाली शिकायत किया गया।वही ट्रैफिक कर्मचारियों को भी हिदायत दी गई ताकि रेहड़ी पटरी के दुकानदारों के उत्पीड़न न हो।सदर विधायिका ने शहर के रेहड़ी पटरी दुकानदारों से अपील की शहर की यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए अपनी दुकानों को थोड़ा पीछे कर लें।ताकि आवागमन करने वालों के साथ साथ रेहड़ी पटरी दुकानदारों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो,ताकि उनकी जीविका और जीवनयापन सुचारू रूप से चलता रहे।सदर विधायिका अदिति सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि ये स्वर्गीय श्रद्धेय अखिलेश सिंह जी का क्षेत्र है उनका बनाया हुआ सींचा हुआ क्षेत्र है।मै तो उनके कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हूं।कोई भी किसी रेहड़ी पटरी दुकानदारों को धमकाएगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा,कोई भी पत्रकारों पर हमला करने की कोशिश करेगा तो उसके सवालों के साथ करारा जवाब भी दिया जाएगा।मौजूद रेहड़ी पटरी के दुकानदारों ने सदर विधायिका का धन्यवाद भी प्रेषित किया है।