एनटीपीसी में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत सामूहिक वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

रायबरेली।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एनटीपीसी ऊँचाहार में पर्यावरणीय संतुलन एवं सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।परियोजना परिक्षेत्र में व्रहद वृक्षारोपण किया गया।एनटीपीसी ऊँचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव सहित दिलीप कुमार साहू, महाप्रबंधक (प्रचालन); एस.यू.हरीदास,महाप्रबंधक (अनुरक्षण); तथा राम बिहारी शुक्ल रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर,ऊँचाहार सहित विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मचारियों ने कुल 70 बांस के पौधे लगाए।एक पेड़ माँ के नाम 2.0पहल के तहत अब तक एनटीपीसी ऊँचाहार द्वारा 45,000 पौधे लगाए जा चुके हैं।समग्र रूप से परियोजना द्वारा 14.5 लाख से अधिक पौधारोपण किया गया है,जिसमें रायबरेली क्षेत्र में मियावाकी पद्धति से 21,000 पौधों का रोपण शामिल है।इन प्रयासों से प्रकृति को ऑक्सीजन प्रदान करने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में एनटीपीसी ऊंचाहार अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एनटीपीसी जीवन ज्योति अस्पताल में सफाई कर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया।शिविर में सफाई कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए चिकित्सकीय परामर्श एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।कार्यक्रमों की श्रृंखला में एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा संविदा श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बैंक के अधिकारियों द्वारा श्रमिकों को जागरूक किया गया।