हरदोई में शिक्षक की हैवानियत का वीडियो वायरल, छात्र की पिटाई से अभिभावकों में आक्रोश, शिकायत करने पर दी भविष्य बर्बाद करने की धमकी

हरदोई। जिले के आरआर कॉलेज से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है।
आरोप है कि शिक्षक मनोज कुमार, सुरेंद्र पांडेय, अरविंद व दो अन्य शिक्षकों ने 11वीं कक्षा के छात्र उबैद को सिर्फ इसलिए गंभीर रूप से पीटा क्योंकि वह लंच के समय दूसरी क्लास में चला गया था। आरोपों के मुताबिक शिक्षक ने पहले छात्र को छत से धक्का देने की कोशिश की, फिर सीढ़ियों से लात मारकर गिरा दिया। इतना ही नहीं, उसने छात्र को जमीन पर पटक कर उसकी गर्दन पर पैर रखकर दबाया, मानो उसकी जान ले लेगा।
बताया जा रहा है कि जब शिक्षक को शक हुआ कि छात्र शिकायत कर सकता है, तो उसने धमकी दी कि यदि उसने आवाज उठाई तो उसका भविष्य बर्बाद कर देगा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शिक्षा संस्थान की कार्यप्रणाली और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
वहीं, पीड़ित छात्र ने इस घटना की शिकायत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर की है। घटना के बाद से अभिभावकों में गुस्सा और आक्रोश है। अब देखना होगा कि इस मामले पर प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन क्या कार्रवाई करता है।