कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन उत्तर प्रदेश यूनिट रायबरेली ने मनाया स्थापना दिवस

रायबरेली।संगठन का 54वाँ स्थापना दिवस 17 सितंबर को उल्लासपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया।संगठन के सदस्यों द्वारा केक काटकर स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री धर्मेंद्र तिवारी एवं सदस्यों द्वारा सेवानिवृत्त साथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।प्रदेश संरक्षक महेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ।प्रदेश संरक्षक ने संगठन के 54 गौरवशाली वर्षों पर प्रकाश डालते हुए साथियों का उत्साहवर्धन किया और संगठन को एक वटवृक्ष की संज्ञा देते हुए इसके और अधिक सशक्त होने की कामना की।पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह,वीरेंद्र विक्रम सिंह,संतोष शुक्ला, राजकरण सिंह,अजय कुमार श्रीवास्तव,शंभूनाथ श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह,जयकरण सिंह सहित अनेक वरिष्ठ साथियों ने संगठन के ऐतिहासिक योगदान एवं अनुशासन की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किए।यूनिट अध्यक्ष रंजय सिंह ने सभी आगंतुकों एवं सहभागी साथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।संगठन के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने संगठन में बढ़-चढ़कर सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी।मुशीर ने संगठन की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला,वहीं राजेश यादव ने संगठन के मूल सिद्धांतों का प्रभावशाली वर्णन प्रस्तुत किया।संगठन की मातृशक्ति ने भी अपने उद्बोधन द्वारा संगठन के प्रति निष्ठा और ऊर्जा का परिचय दिया।इस अवसर पर संगठन के संस्थापक सदस्य आदरणीय एमपी.सिंह जी को भी विशेष रूप से स्मरण किया गया।उनका योगदान केवल एक संगठन खड़ा करने तक सीमित नहीं था,बल्कि उन्होंने कर्मचारियों में एकता,भाईचारा और अधिकारों के लिए संघर्ष की भावना भी जगाई।कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लॉइज यूनियन, यूनिट रायबरेली के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को गौरवशाली बना दिया।संरक्षक,भारतीय मजदूर संघ, जिला इकाई नागेश सिंह,जिला अध्यक्ष सी.एम. सिंह,आर.डी.सिंह,रामकुमार तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों का सहयोग एवं आशीर्वचन प्राप्त होना संगठन के लिए अमूल्य धरोहर है।विभिन्न शाखाओं से आए साथियों ने अपने बहुमूल्य समय और योगदान से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।इस अवसर पर बृजेश सिंह,अमर द्विवेदी,विचित्र शुक्ला,सौरभ,सरिता श्रीवास्तव सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।