प्रधान प्रतिनिधि ने पांच वर्षों के विकास का लेखा जोखा रखा ग्राम सभा वासियों के समक्ष

ऊंचाहार,रायबरेली।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गर्मी अब धीरे धीरे रंग बदलने लगी है।मौसम भले ही ठंड का आने वाला हो।लेकिन चुनावी गर्मी नुक्कड़ चौराहों पर देखने को मिलने लगी है।वही खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने अपने पांच वर्षों के विकास कार्यों का लेखा जोखा ग्राम सभा की जनता समक्ष रख दिया।प्रधान प्रतिनिधि ने कहा जो अभी तक पांच वर्षों में कहीं नजर नहीं आए,किसी के काम,सुख दुख में कही शामिल नहीं हुए अब वो लोग निकल कर दावे कर रहे है।अभी तो चुनावी दौर पूरी तरह शुरू भी नहीं हुआ ग्राम सभा के लोगो को बरगलाना शुरू कर दिया है।अपने वक्तव्य में बताया कि जो मैने अपने प्रधान प्रतिनिधि कार्यकाल में कर दिखाया है वह लोगों के लिए स्मरणीय होना जरूरी है।पांच वर्षों में अधिकांश फैसले बिना थाना कोतवाली,तहसील के पंचायत भवन में कराकर दोनों पार्टियों को संतुष्टि दिलाया है।गरीब 31 कन्याओं के विवाह में सहयोग,अनगिनत गरीब परिवार के लोगों में मृत्युपरांत तेरहवीं संस्कार में सहयोग,एक वर्ष से दस वर्ष तक बेटियों का बालिका समृद्धि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया जिसमें दो लाख रुपए का प्रावधान है,शिव मंदिर श्री झारखंडेश्वर मंदिर में अपने निजी नौ लाख रुपए से माता रानी का पूजा पंडाल और बाउंड्रीकरण कराया,हिसामपुर पुर में नाली निर्माण,500मीटर रास्ते का निर्माण,पंद्रह वर्षों से बंद नलों का दुरुस्तीकरण ,पिछले पांच वर्षों में किसी नल की खराब होने की सूचना पर तत्काल उसकी मरम्मत कराई गई,पात्र 21 लोगो के राशन कार्ड,करीब 80 लोगों का पेंशन,चार वर्षों में 2400 कंबल वितरण,ग्राम सभा के विद्यालय में बच्चों को उच्च कोटि के शिक्षा के दस कंप्यूटर लगवाया गया,बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था,धूप गर्मी बरसात आदि मौसमों में बच्चों के खाना खाने के लिए करीब एक बिस्वा में भोजनालय बनवाया गया,54 लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराया,विद्यालय के बच्चों को पौष्टिक आहार दिलाना,ग्राम सभा के हर गांव में खंभों पर स्ट्रीट लाइट,ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थानों पर बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सी,ग्राम सभा के 13 युवकों को जल जीवन मिशन में और 17 युवकों को गैस पाइप लाइन में नौकरी,ग्राम सभा में 131 लोगों की नई लिस्ट प्रधान मंत्री आवास के लिए,जिसकी जांच विभाग द्वारा की जा रही है।निरंजनपुर में नाली रास्ता बनवाया,कुछ रास्ते अभी शेष है जो बनने की कगार पर है,खानपुर में ऊंचाहार सलोन मुख्यमार्ग से 800 मीटर रास्ता बनवाना है,कल्लू के दरवाजे से बहेरवा ग्राम सभा के सीमा तक रास्ता बनना है।कुछकाम शेष बचे है जो जल्द ही पूरा कराया जाएगा,ग्राम सभा की पहचान लखनऊ स्तर तक कराना जो सबसे बड़ी बात है।ग्राम सभा में स्वच्छता मिशन के तहत कूड़ा गाड़ी और कूड़ा डिब्बा जगह जगह पर स्थापित है।पिछले पांच वर्षों के विकास कार्यों का लेखा जोखा और इससे पूर्व कार्यकाल के लेखा जोखा को ग्राम सभा वासी स्वयं देखे सुने और अच्छा चुने।