जौनपुर सपा सांसद सोमवार को ऊंचाहार अशोका पैलेस में

ऊंचाहार,रायबरेली।जौनपुर सांसद जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा का जनपद के ऊंचाहार में दौरे को लेकर पार्टी के महासचिव ने कमान संभाली और तैयारियां करवाई।शनिवार को पार्टी के महासचिव ने पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी है।बताते चले कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी से जौनपुर सांसद एवं जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा सोमवार 15 सितंबर को अशोक पैलेस में अपने विचार रखेंगे।पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि चुनावी दौर चलने वाला है सभी अपने मत जनता के बीच रखेंगे।वही जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा बाबू जगदेव प्रसाद के विचारों को जन जन तक पहुचने बाबू जगदेव प्रसाद के विचारों का भारत बनाने के लिए संकल्पित है।जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी,गरीब,मजलूम,दबे कुचले वर्गों का उत्थान करना है,समाज में पद प्रतिष्ठा दिलाना है।युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।पार्टी महासचिव ने आम जन से अपील की है सोमवार को ऊंचाहार अशोक पैलेस आए और बाबू जी के विचारों को सुने गहन मंथन करें।