खेल कूद के मैदान पर दबंगो का कब्जा पीड़ित ने दिया एसडीएम को शिकायती पत्र 

प्रधान व लेखपाल के ऊपर लगे जमीन कब्जा करवाने का आरोप छोटे छोटे बच्चे को खेलने मे कूद मे परेशानी हो रही।आप को बता दें कि जनपद के सलोन तहसील क्षेत्र के बड़ी पराहरी निवासी मनोज मौर्या ने बताया कि खेल कूद का मैदान जो 03 अप्रैल 2018 को नाप किया गया था,लेकिन अभी तक खेल कूद के मैदान जैसा वहां कुछ नजर नहीं आया।उसके उपरांत मनोज मौर्य ने प्रधान व लेखपाल के ऊपर जमीन कब्जवाने का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों ने जबरन कब्जा कर उसमें धान की रोपाई कर लिए हैं।पीड़ित का आरोप सलोन तहसील क्षेत्र में भूमि से जुड़े विवादों को सुलझाया नहीं जा रहा है।सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।जो पीड़ितों के लिए शुभ संकेत नहीं है।