हरदोई में पांच महीने में प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, बेरहमी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, वीडियो वायरल

हरदोई। जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां प्रेम विवाह के महज पांच महीने के अंदर ही पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पति अपनी पत्नी को लात-घूंसों और ईंट से पीटता नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, टड़ियावां क्षेत्र के अलीनगर मजरा सारंगपुर निवासी धर्मेंद्र कश्यप और पिहानी थाना क्षेत्र के धोबिया गांव की बेबी कश्यप के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। परिवार के विरोध के बावजूद पिता रामासरे ने तीन बीघा जमीन बेचकर 16 अप्रैल 2025 को बेटी की शादी कर दी। शुरुआत में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही रिश्तों में तनाव बढ़ने लगा।
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था और इसी को लेकर बेबी को प्रताड़ित किया जाता था। गुरुवार को धर्मेंद्र ने शराब के नशे में पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे सीएचसी टड़ियावां से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शरीर पर कई चोटों के निशान और सिर में गहरी चोट पाई गई है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र कुछ महीने पहले हरियाणा की नौकरी छोड़कर घर लौट आया था और बेरोजगारी के कारण आए दिन घर में झगड़ा करता था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि तहरीर और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात से मृतका के मायके में कोहराम मचा हुआ है।