हरदोई में नहाने गए युवक का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम, सुबह घर से निकला था

हरदोई। जनपद के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रम्पुरा गांव के पास शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान दिवसीपुर निवासी 35 वर्षीय देवराज पुत्र शिवरतन के रूप में हुई है। अचानक हुई इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह देवराज नहाने के लिए गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गया था। देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को उसका शव घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। शव देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई और गांव में सनसनी फैल गई।
मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। पत्नी देवकी बेसुध होकर रो रही है। देवराज चार बेटियों और एक बेटे का पिता था और परिवार की आजीविका का मुख्य सहारा भी वही था। उसकी अचानक मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।
सूचना पर पहुंची हरपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आएगी।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि देवराज मिलनसार और शांत स्वभाव का व्यक्ति था, उसकी असमय मौत सभी के लिए बड़ा सदमा है।