टीएसआई से मारपीट करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली।जनपद में शुक्रवार 12 सितम्बर को थाना मिलएरिया क्षेत्र अन्तर्गत गोल चौराहा पर बच्चा उर्फ शिवपूजन उर्फ धीरेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम कुचरिया थाना भदोखर जनपद रायबरेली जो ई-रिक्शा में बैठकर जा रहा था,ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किया गया था।जिससे नाराज होकर टी0एस0आई तथा पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर मारपीट करने लगा।सूचना पर थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बच्चा उर्फ शिवपूजन उर्फ धीरेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा टीएसआई रामसजीवन से लिखित तहरीर के आधार पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर बच्चा उर्फ शिवपूजन को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।