स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर रोहनिया मंडल अध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं संग बैठक

ऊंचाहार,रायबरेली।बीजेपी रोहनिया मंडल के रोहनिया ब्लॉक के उमरन में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई।बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिकेश मौर्य,अध्यक्ष अशोक कुमार पासी ने आए हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को 12 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने पर विशेष बल दिया।कार्यकर्ताओं से कहा कि इस सप्ताह अपने आस पास मंदिर,सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करें और लोगों को स्वच्छता पखवाड़ा के प्रति जागरूक करें।इसी सप्ताह माननीय देश के यशस्वी प्रधान मंत्री का जन्म दिवस 17 सितंबर को मनाया जाएगा,जिसमें शिविर का आयोजन होगा।अध्यक्ष ने कहा कार्यकर्ता कमर कस ले और घर घर जाकर लोगों पीएम और सीएम द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताए,जो पात्र व्यक्ति किसी भी योजना में न शामिल हो अथवा वांछित हो उसे लाभ दिलाए जाने के लिए प्रयास करें।इस दरम्यान मंडल उपाध्यक्ष तूफान सिंह,संजय गुप्ता सहित कार्यकर्ता तेज भान सिंह,रामराज,श्रवण कुमार,विक्रम पासी,राजेश तिवारी,शैलेश मौर्य,सत्येंद्र ओझा,लालचंद्र,विंदेश्वरी मौर्य सहित लोग मौजूद रहे।