एनटीपीसी में लगने वाले शारदीय नवरात्रि मेले को लेकर ऊंचाहार व्यापार मंडल के पदाधिकारी मेला कमेटी से मिले

ऊंचाहार,रायबरेली।प्रतिवर्ष की भांति एनटीपीसी परिसर स्थित कॉलोनी में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में लगने वाले मेले में व्यापारियों को होने वाली समस्याओं के संदर्भ में ऊंचाहार व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मेला कमेटी के सदस्यों से मिला।मेला कमेटी के अध्यक्ष अनुराग से मिलकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जय कृष्ण जायसवाल ने कहा कि मेले में आने वाले व्यापारियों से एक निश्चित किराया वसूला जाए।जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे एवं कम से कम शुल्क लेकर अधिक से अधिक व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।मेले में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सब ने सहयोग करने की बात कही एवं प्रशासन से भी मिलकर सहयोग लेने की बात कही।इस मौके पर एनटीपीसी मेला समिति के अध्यक्ष एजीएम अनुराग,डीजीएम के.के.सिंह के साथ-साथ भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल,ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष जय कृष्ण जायसवाल,व्यापार मंडल महामंत्री आशीष शुक्ला एवं उपाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।