दो आरक्षी ढाबा प्रकरण में वायरल वीडियो से हुए निलंबित

रायबरेली।पुलिस प्रकरण ढाबा संचालक से अभद्र व्यवहार करने" के संबंध में शनिवार 06 सितंबर को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा आरक्षी रवि चौधरी पीएनओ-202630744 नियुक्ति थाना डीह जनपद रायबरेली तथा आरक्षी आशू चौधरी पीएनओ 192632153 नियुक्ति थाना डीह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।सम्पूर्ण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन द्वारा की जा रही है।विभागीय जांच प्रचलित है।