सपा नेता संजय विद्यार्थी का ऊंचाहार क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत,मिला जनसमर्थन

ऊंचाहार,रायबरेली।जनपद के 183 विधानसभा ऊंचाहार क्षेत्र में बुधवार को गोंडा जनपद के निवर्तमान प्रत्याशी 301 गौरा विधानसभा सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी संजय विद्यार्थी का आगमन हुआ।जिसको लेकर सेन सविता समाज व समाजवादियों के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह रहा और नेता संजय विद्यार्थी का भव्य स्वागत किया।स्वागत के बाद ऊंचाहार तहसील के बगल में स्थित नंदलाल रेस्टोरेंट में बैठक हुआ।बैठक के दौरान नेता संजय विद्यार्थी ने समाज को धन्यवाद देते हुए कहा कि जैसे सेन सविता समाज ने वर्ष 2022 के चुनाव में तन मन से समाजवादी पार्टी में था।वैसे ही सेन सविता समाज के लोगों से अपील करता हूं की आगामी विधानसभा चुनाव में सविता सेन,नन्द समाज समाजवादी पार्टी के साथ रहे और जो सम्मान और स्वाभिमान माननीय नेता अखिलेश यादव के द्वारा मिल रहा है।समाज को और किसी पार्टी में नहीं मिलेगा।इस दरम्यान कार्यक्रम में ऋषभ सेन,संदीप सेन(प्रधान),हरिओम शर्मा प्रबंधक,सतीश वर्मा,हर्षित शर्मा,रवि शर्मा,कामता प्रसाद (कोटेदार),अनिल सविता (पत्रकार)रमेश सविता,सुजीत सेन अधिवक्ता,रवि सेन,सचिन शर्मा,उदय शर्मा,सौरभ शर्मा,अरविंद शर्मा,धीर यादव,पिंटू यादव,सतेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।