पीलीभीत की देवहा नदी सहित अन्य नदियों में छोड़ा गया नानक सागर डैम से पानी। ऑफिसर्स कॉलोनी सहित नगर के कई वार्डों में भरा पानी। पीलीभीत भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह और नगर पालिका परिष

राजेश गुप्ता पीलीभीत.

पीलीभीत की देवहा नदी सहित अन्य नदियों में छोड़ा गया नानक सागर डैम से पानी।
ऑफिसर्स कॉलोनी सहित नगर के कई वार्डों में भरा पानी।
पीलीभीत भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह और नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने धरातल पर उतरकर सफाई कर्मियों की टीम के साथ नालों की सफाई कर नगर वासियों से इस विषम स्थिति में सहयोग करने की अपील की।

एक दिन पहले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और डीएम ने बरसाती पानी में उतरकर जाना था नगर वासियों का हाल।

भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों मैं पानी छोड़ा जा रहा है इससे नदियों का स्तर नालों से ऊपर हो गया है जिस वजह से गली मोहल्ले में पानी भर गया है,हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे हैं कि वह इस विषम परस्थिति में सहयोग दें।