पीलीभीत सहित कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नानक सागर डैम से देवहा नदी में छोड़ा गया पानी। बरसात और देवहा नदी का पानी सड़कों और गली मोहल्ले से होता हुआ घरों में में घुसा।

राजेश गुप्ता पीलीभीत
लोकेशन पीलीभीत

पीलीभीत सहित कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नानक सागर डैम से देवहा नदी में छोड़ा गया पानी।

बरसात और देवहा नदी का पानी सड़कों और गली मोहल्ले से होता हुआ घरों में में घुसा।

पीलीभीत जिला प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हाई अलर्ट मोड़ पर पंहुचा।

जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव लगातार नजर बनाए हुए देखे गए हैं।

ज़न मानस की सुरक्षा व्यवस्था खाने-पीने एवं सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए व्यापक इंतेजामत किए गए हैं।

नदी का पानी सड़कों पर आने के कारण सुरक्षा दृष्टि कि लिए ईदगाह सड़क पर आवागमन पुलिस के द्वारा बंद किया गया है।।

जनमानस और राहगीर अपने वाहन पुलिस कर्मियों की तमाम रोक के बाद भी गहरे पानी से निकाल रहे हैं।