घटनाओं के बाद एसपी हरदोई ने 20 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, 6 थाना प्रभारी और एक चौकी प्रभारी को बदला, लोनार प्रभारी को शाहाबाद की मिली जिम्मेदारी

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली में बीते दिनों लगातार हुई दो बड़ी घटनाओं के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने 20 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। जिसमें 8 निरीक्षक और 12 उपनिरीक्षक शामिल है। इनमें 6 थाना प्रभारी और एक चौकी प्रभारी का कार्यक्षेत्र भी बदला गया है।
28 अगस्त को शाहाबाद में आठ दिन से लापता बूथ अध्यक्ष का शव मिलने पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी और विवेचक उपनिरीक्षक राकेश यादव को निलंबित किया गया था। अवकाश से लौटे एसपी जादौन ने खुद मौके पर पहुंचकर मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। वहीं, 31 अगस्त को कोतवाली परिसर में किशोरी को भगाने के आरोपी युवक रवि की संदिग्ध मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए थे। ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर हाईवे जाम कर दिया। इस पर विवेचक उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला, कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी शिवगोपाल यादव को निलंबित कर हत्या की FIR दर्ज कराई गई।
इन घटनाओं के बाद एसपी ने कठोर कदम उठाते हुए फेरबदल किया। लोनार कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी को शाहाबाद जैसे संवेदनशील थाने की कमान दी गई। वहीं अजय कुमार गौतम को हरपालपुर से लोनार थाना प्रभारी, महिला निरीक्षक निशा शुक्ला को पुलिस लाइन से महिला थाना प्रभारी, निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से कार्यवाहक थाना प्रभारी हरपालपुर, निरीक्षक सतीश चंद्र को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना, निरीक्षक संजय सिंह यादव को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा को थाना प्रभारी सुरसा, कार्यवाहक महिला थाना प्रभारी हेमलता को बिलग्राम, जबकि उपनिरीक्षक मोहित कुमार को बेहटा गोकुल, कल्लू राम गुप्ता को बघौली, हरिपाल सिंह को मंझिला, मो. आलम और योगेंद्र प्रताप सिंह को बेनीगंज, सोमल राय, सुनील प्रताप सिंह व महाबल सिंह को शाहाबाद, भोला नाथ को थाना कासिमपुर तबादला किया गया है। इसके अलावा विनोद गोस्वामी को कोतवाली शहर की जेल चौकी प्रभारी बनाया गया हैं।
साइबर थाना, महिला थाना और विटनेस सेल में भी नए निरीक्षकों की तैनाती की गई है। एसपी ने सभी को तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए। इन घटनाओं ने जहां शाहाबाद सर्किल में तैनात ट्रेनी IPS आलोक राज नारायण की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं एसपी जादौन की सक्रियता और कड़े फैसले को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।