हरदोई में अटल चौक पर राहुल गांधी का पुतला दहन, लोकल इंटेलीजेंस की नाकामी पर उठे सवाल, कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसी करेंगे एसपी से मुलाकात

हरदोई। शहर के सबसे व्यस्त अटल चौक पर शनिवार को कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन सामाजिक वीरांगना एवं सांस्कृतिक संस्थान के बैनर तले हुआ, जिसकी अगुवाई संस्था की अध्यक्ष सुहाना जैन ने की। संस्था ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और विरोध दर्ज कराया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम की भनक स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) तक नहीं पहुंच सकी। शहर के बीचों-बीच और सबसे व्यस्त चौराहे पर इतनी बड़ी घटना घटने के बावजूद इंटेलीजेंस विभाग को इसकी जानकारी तक न होना उनके कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यह मामला अब इंटेलीजेंस की नाकामी का जीता-जागता उदाहरण बनकर सामने आया है।
इसी बीच, कांग्रेस पार्टी ने भी इस प्रकरण को लेकर मोर्चा खोल दिया है। जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय ने बताया कि कल 1 सितम्बर को एसपी हरदोई से शिकायत कर सामाजिक संगठन पर कार्रवाई की मांग करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में क्या कार्यवाही होगी। हालांकि पुतला दहन की इस घटना ने न केवल राजनीतिक हलचल तेज कर दी है बल्कि लोकल इंटेलीजेंस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।