<...">

<...">

<...">

जम्मू। सेवानिवृत्ति समारोह- ट्रेन मैनेजर (गार्ड) मेल  एक्सप्रेस

जम्मू। सेवानिवृत्ति समारोह- ट्रेन मैनेजर (गार्ड) मेल एक्सप्रेस "मदन कुमार का भाव भीनी विदाई"

यह बताते हुए गर्व और भावुकता हो रही है। कि जम्मू मंडल के वरिष्ठ ट्रेन मैनेजर मेल/ एक्सप्रेस (गार्ड) मदन कुमार पिछले 42 वर्षों से भारतीय रेल की सेवा में समर्पित रहे हैं।31 अगस्त को सेवानिवृत हो रहे हैं।मदन कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू में ट्रेन मैनेजर के रूप में कार्य किया है तथा अपने कार्य के दौरान अनुकरणीय सेवा ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए, अपने सहयोगियों के साथ ताल मेल बनाकर अपनी सेवा का योगदान दिया है तथा ड्यूटी के दौरान यात्री सुरक्षा को अपना परम कर्तव्य माना है।इसी अवसर पर आज जम्मू रेलवे स्टेशन पर सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया, इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल व स्टेशन के सभी रेल कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सेवानिवृत्ति कर्मचारी श्री मदन कुमार को उनके सेवाकाल समाप्त होने पर बधाई दी तथा आगे उनके अच्छे स्वास्थ्य जीवन की कामना की और बताया कि ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी।

जनसंपर्क निरीक्षक राघवेंद्र सिंह