कटड़ा-उधमपुर के बीच क्षतिग्रस्त रेलवे पुल की बहाली के प्रयास तेज

कटड़ा-उधमपुर के बीच क्षतिग्रस्त रेलवे पुल की बहाली के प्रयास तेज

जम्मू। बाढ़ और बारिश के कारण कटड़ा-उधमपुर व कठुआ-माधोपुर रेल सेक्शन पर कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। बीते मंगलवार से इस सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन ठप है। शनिवार को उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने इस सेक्शन का दौरा किया। यहां जारी बहाली कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

उधमपुर-कटड़ा रेल सेक्शन पर रेल लाइन-163 को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। 27 अगस्त से बहाली के लिए जरूरी निर्माण कार्य चल रहा है। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने सेक्शन का दौरा किया। उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक जम्मू, प्रधान मुख्य अभियंता उत्तर रेलवे और सहायक रेल प्रबंधक जम्मू भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया की रेल लाइन पर मलबा आया था। इससे पुल और पटरी को काफी नुकसान पहुंचा है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सोमवार तक सेक्शन पर संचालन पूर्ण रूप से बहाल हो सकता है। जम्मू-पठानकोट सेक्शन पर चौथे दिन भी ट्रेनों का संचालन ठप है। जम्मू आने वाली और यहां से जाने सभी ट्रेनें रद्द रहीं। हालांकि रेलवे ने फंसे हुए यात्रियों के लिए जम्मू से दो विशेष ट्रेनों का संचालन किया। ट्रेन संख्या 04672 जम्मू-आंबेडकर नगर में 674 लोगों को उनके घर भेजा गया। ट्रेन संख्या 04670 जम्मू-छपरा जंक्शन आरक्षित विशेष ट्रेन से 800 के करीब यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।

आज भी 51 ट्रेनें रहेंगी रद्द

जम्मू आने और यहां से जाने वाली 51 ट्रेनें रविवार को भी रद्द रहेंगी। कठुआ और माधोपुर के बीच पुल 17 पर मिस-अलाइनमेंट के कारण संचालन पर अस्थायी रूप से रोक है। इस पुल पर एक लाइन पर ही संचालन हो रही है। ऐसे में रेलवे सिर्फ विशेष ट्रेन चला रहा है जबकि नियमित ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप है।