बिजनौर। अग्नि सुरक्षा एवं अग्नि से बचाव हेतु जागरूकता और उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की उपयोगिता तथा उनके कुशल संचालन की जानकारी दी जा रही है

बिजनौर। अपर पुलिस महानिदेशक,अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी बिजनौर के दिशा-निर्देशन में जनपद बिजनौर में अग्नि सचेतक योजना के अंतर्गत अग्निशमन तथा आपात सेवा जनपद बिजनौर के सभी अग्निशमन केंद्रों पर अग्निसचेतको को 28 अगस्त से संचालित 07 दिवसीय प्रशिक्षण के 03वें दिन भी पाठ्यक्रम के अनुसार कराया गया। अग्नि सुरक्षा एवं अग्नि से बचाव हेतु जागरूकता और उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की उपयोगिता तथा उनके कुशल संचालन की जानकारी संबंधी प्रशिक्षण निरन्तर कराया जा रहा है।