नए निर्माण के लिए प्राधिकरण का नक्शा जरूरी, लेकिन पुराने अवैध निर्माण पर कार्यवाई कब ?

अलीगढ़। विकास प्राधिकरण के द्वारा किए गए नए निर्माण के लिए प्राधिकरण से संबंधित निर्माण का नक्शा पास कराना अति आवश्यक कर दिया गया है। जिसके बिना कोई भी निर्माण अवैध माना जाएगा। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि शहर में चारों ओर किए गए बिना नक्शे के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ नोटिस भर की खाना पूर्ति क्यों की जाती है ? पिछले कुछ दिनों में दर्जनों की संख्या में बेसमेंट में चल रहे अवैध प्रतिष्ठानों के विरुद्ध शिकायतें अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में की गई, जिनमें प्राधिकरण के द्वारा प्रतिष्ठानों को खाली करने का नियत समय भी दिया गया। लेकिन उसके बाद भी नियत समय निकलने पर और उसके बाद कई माह बीतने पर भी अभी तक वही प्रतिष्ठान संचालित किये जा रहे हैं । और तो और दिल्ली में पिछले वर्ष हुई कोचिंग सेंटर की दिल दहला देने वाली घटना जिसमें कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी ,उसके बाद भी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की आंखे नहीं खुली है। रामघाट रोड पर ही अकेले दर्जनों की संख्या में नर्सिंग होम और निजी अस्पताल बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं, जिनमें आईसीयू, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड से लेकर मेडिकल स्टोर और ओपीडी भी संचालित की जा रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि यह सब कुछ चोरी छुपे संचालित हो रहा है । आश्चर्य की बात है यह है कि अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का जिला कार्यालय भी रामघाट रोड पर स्थित है और कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर ही कई प्रतिष्ठान बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं जिनमें कई मार्केट की तो पार्किंग को बंद करके उनमें रेस्टोरेंट संचालित किये जा रहे हैं । नतीजा यह होता है कि जब मार्केट की पार्किंग में ही प्रतिष्ठान बना दिए गए हैं तो पार्किंग तो सड़कों पर होगी और अतिक्रमण भी होगा। एक तरह से स्वयं प्राधिकरण के द्वारा ही अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है। क्योंकि संचालित हो रहे हॉस्पिटल, नर्सिंग होम और प्रतिष्ठानों के पास ना तो अपनी पार्किंग व्यवस्था है और ना ही वैध निर्माण।