जेल में तीन वर्ष की सजा काट रहे कैदी की हुई मौत, परिवार जनों ने जताई अनहोनी की आशंका

अलीगढ़। शनिवार को अलीगढ़ कारागार से जुड़ा हुआ एक मामला सामने आया, जिसमें तीन वर्ष की सजा काट रहे कैदी अजीत की मौत हो गई । परिवार जनों के अनुसार सुबह करीब सात बजे अलीगढ़ जेल के जेलर का मृतक अजीत के भाई विनोद पर कॉल आया तो उनको बताया गया कि आपके भाई की तबीयत खराब है और उनको अस्पताल ले जाया जा रहा है । किंतु जब परिवारजन अस्पताल पहुंचे तब उनको कैदी अजीत का शव देखने को मिला। कैदी अजीत तीन साल की सजा काट रहा था, जो की पूरी होने वाली थी। परिवार जनों ने मृतक अजीत के नाक, कान में से खून निकलने की बात भी बताई और कोई अनहोनी या मृतक के साथ कोई घटना होने की आशंका भी जताई और जांच की मांग की। जब इस बारे में वरिष्ठ जेल अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर कॉल करके जानकारी चाहिए गई तो उनका सीयूजी नंबर स्विच ऑफ आ रहा था। उसके बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक के पर्सनल नंबर पर भी कॉल किया गया, लेकिन कॉल जाने के बाद भी फोन नहीं उठा।