स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत वितरित किए गए टैबलेट

अलीगढ।स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत अलबरकात इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में बी.एड. विद्यार्थियों हेतु टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि अमित कुमार भट्ट, एडीएम सिटी, अलीगढ़ ने तकनीक सक्षम शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। ओमप्रकाश शर्मा, एडीओ अलीगढ़ ने योजना को डिजिटल खाई मिटाने वाला कदम बताया।इस अवसर पर डॉ. अहमद मुज्तबा सिद्दीकी, संयुक्त सचिव, अलबरकात एजुकेशनल सोसाइटी, नबील अशरफ, निदेशक, अलदृबरकात एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स और डॉ. एफ.यू. सिद्दीकी, समन्वयक अलबरकात एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, ने योजना की सराहना की।डॉ. रुबाइना शहनाज, प्राचार्य अलबरकात इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि टैबलेट विद्यार्थियों की शिक्षा और व्यावसायिक तैयारी को सशक्त करेंगे।कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में शिक्षण एवं गैरदृशिक्षण स्टाफ का पूर्ण योगदान प्राप्त हुआ।