देवहा नदी पर तटबंध बनाने को लेकर बेहरी गांव के ग्रामीणों ने किसान नेता देवस्वरूप पटेल को सौंपा ज्ञापन।

पीलीभीत के विकास खंड मरोरी के ग्राम बेहरी एवं नाव कूड़ में देवहा नदी से कृषि भूमि एवं आबादी के निकट कटान को लेकर गांव वाले चिंतित हैं अपनी कृषि भूमि एवं आवादी क्षेत्र में कटान अत्यधिक ना हो इसके लिए ग्रामीणों ने देवहा नदी पर तटबंध पक्के बनवाने की समस्या का ज्ञापन देवहा नदी से हो रहे कटान को देखने पहुंचे किसान नेता देव स्वरूप पटेल को श्री जितिन प्रसाद सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित सोपा जिसमें ग्रामीणों ने पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन में आग्रह किया है कि देवहा नदी से कटान बरसों होता रहा है जिससे बेहरी गांव आने वाले वर्षों में कभी भी नदी की धार में समाने की संभावना नजर आ रही है इसके लिए गांव के उत्तर दिशा से पश्चिम तक लगभग 500 मी पक्का तटबंध बनवाया जाय किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा की सैकड़ो ग्रामीण किसान भाइयों ने अपनी यह पीड़ा श्री जितिन प्रसाद जी से समस्या का समाधान कराने को लिखी है वह ज्ञापन को ग्रामीणाे की कृषि भूमि एवं आबादी को बचाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर अवगत करायंगे ज्ञापन में नत्थूलाल पहलवान भूत अध्यक्ष कमलेश कुमार रामकिशोर कश्यप सुरजीत लालारामपुर प्रधान अंकित गुर्जर हरपाल सोलंकी पप्पू मौर्य जयंत सिंह निरंजन सिंह रामप्रकाश घनश्याम विकास मोहित सहित सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं किसान नेता दिए स्वरूप पटेल के साथ अरुण गंगवार बाबूराम साथ थे।