पाकिस्तान द्वारा हमले में घायल मजदूर की मौत

डलमऊ,रायबरेली।पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में की गई कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान द्वारा भारत पर की गई गोलीबारी से भट्ठे में काम करने वाले घायल श्रमिक की करीब तीन माह के बाद मौत हो गई है।मृतक श्रमिक की पत्नी रेखा ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वह अपने पति का अच्छे से अच्छा इलाज करने के लिए अधिकारियों की चौखट पर दर-दर भटकती रही।लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी इलाज के अभाव में सोहनलाल की दर्द से कराहते हुए उसकी मौत हो गई है।उन्होंने बताया कि घायल श्रमिकों को देखने के लिए अधिकारियों की कौन कहे जनप्रतिनिधि भी हाल-चाल पूछने तक नहीं आए।मेरे पति की दर्द से तड़प तड़प कर मौत हो गई। अब मेरे पति की कमाई से ही घर का खर्च चलता था। लेकिन उनकी मौत के बाद हम लोग बेसहारा हो गए हैं,अब मेरे तीन बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा।इस संबंध में एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रमिक मृत्यु हो जाने की सूचना मिली है मृतक के परिजनों को हर प्रकार की सरकारी सहायता दिलाया जाएगा।