सोशल मीडिया वार पर जनाक्रोश देख गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

रायबरेली।हल्की और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से ऐसे ओछी हरकते कर सोशल मीडिया पर डालना आम बात हो गई।समाज के रक्षक जो छोटे मोटे मामलों में असहाय गरीब कमजोर को एक झटके में हवालात में कर देते है,वही ऐसे मामलों को तब तक पकाते है जब तक लोग सड़कों पर न उतरे।ऐसा ही एक मामला जनपद में महीनों से सोशल वार जारी रहा है।सोशल युद्ध में कौन कितना पारंगत है वाकपटुता में अभी तक जनपद के प्रशासनिक अधिकारी आंक रहे थे।किंतु बुधवार को जनाक्रोश फूटा और जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में भीम युवा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र भीमराज ने बताया कि जनपद निवासी युवक जो मौर्य वंश के महापुरुषों का अपमान कर प्रदेश में घुमाने आदि का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहा है।जिससे अशांति,जातीय तनाव और जनाक्रोश बढ़ रहा है।ऐसे लोगों को जो समाज द्वेष फैलाने का काम करते है।इन पर कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।हालांकि जनाक्रोश की ललकार से जनपद के अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए।वही आक्रोश को देखते हुए रायबरेली पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर युवक की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया है।