ग्राम कायथा में जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन,सुनी समस्याएं

फिरोजाबाद। ब्लॉक नारखी के ग्राम पंचायत कायथा में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जनकल्याणकारी शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका समाधान भी किया।

शिविर में करीब 20 विभागों के काउंटर लगाए गए, जिनमें स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, ब्लॉक कार्यालय, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, मनरेगा सहित अन्य विभाग शामिल रहे। शिविर में आसपास की चार ग्राम पंचायतों से लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।

मौके पर पहुंचे मुख्य जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और ब्लॉक प्रमुख सुशील चक ने गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम कर फल की टोकरी भेंट की। शिविर की समीक्षा जिला अधिकारी द्वारा 21 अगस्त को की जाएगी।

इस अवसर पर विकासखंड नारखी से ओम प्रकाश यादव, योगेंद्र पाल, राहुल चाहर, एमओआईसी हेमंत, कन्हैयालाल, योगेंद्र उपाध्याय, कानूनगो शीला देवी, सुपरवाइजर राहुल कुमार, प्रवीण यादव, कपिल गौतम, काजल, अनुराज गौतम, जे.पी. सिंह, शिवकुमार शर्मा, मानवेन्द्र सिंह, विकास चन्द्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

📍 फिरोजाबाद से बबलू फरमान की खास रिपोर्ट