फिरोजाबाद में ड्रोन अफवाहों पर पुलिस एक्शन: रात में ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ गश्त, ग्रामीणों को दी जानकारी

फिरोजाबाद।जिले में ड्रोन से जुड़ी अफवाहों को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 25-26 अगस्त की रात को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ संयुक्त गश्त की।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण के नेतृत्व में मटसेना, नगला सिंघी, सिरसागंज, बसई मोहम्मदपुर, नसीरपुर, खैरगढ़, उत्तर, मक्खनपुर, नारखी, पचोखरा, फरिहा, जसराना, अरांव और नगला खंगर थाना क्षेत्रों के गांवों में गश्त की गई।

पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि ड्रोन उड़ाने से संबंधित भ्रामक और फर्जी सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, जो पूरी तरह अफवाह हैं। ऐसी अफवाहें कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की नीयत से फैलाई जाती हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

ग्रामीणों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध सूचना या गतिविधि की जानकारी तुरंत थाना-चौकी या डायल 112 पर दें। साथ ही लोगों से अफवाहों से सावधान रहने और उन्हें आगे न फैलाने की अपील की गई।

📍 फिरोजाबाद से बबलू फरमान की रिपोर्ट