Chandauli News:पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत जन चौपाल का किया गया आयोजन, सीडीओ ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, सोलर पैनल के लिए 84 लोगों ने किया आवेदन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।सिकंदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत जन चौपाल का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साई ने की।

उन्होंने कहा कि जनपद में प्रथम माडल सोलर विलेज चयनित होने का गौरव सिकंदरपुर ने हासिल किया है। यह योजना आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही पर्यावरणीय संरक्षण के लिए अहम है। पीएम सूर्य घर योजना शासन की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत सोलर रूफटाप लगवाने पर अनुदान के साथ ही बिजली बिल से भी राहत मिलेगी। इस योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान करना है। बैंकों में लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने और आवेदनकर्ताओं को समय से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। परियोजना निदेशक शशि गुप्ता ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दो किलो सोलर पैनल की कीमत एक लाख 30 हजार है। जिसमें 90 हजार सरकार सब्सिडी देकर रही है।

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह,खण्ड विकास अधिकारी विकास सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।