Chandauli News:सीमित संसाधनों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की सराहनीय पहल,हर मरीज तक पहुंच रही निःशुल्क सेवाएं,चकिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिल रही व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं,

आम नागरिकों को मिल रही जीवनरक्षक स्वास्थ्य सेवाएं,सरकारी स्तर पर प्रयासों से बढ़ा जनता का भरोसा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीमित संसाधनों के बावजूद भी आम नागरिकों और मरीजों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। चकिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मियों के संयुक्त प्रयास से गर्भवती महिलाओं से लेकर बच्चों, दिव्यांगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों तक को निःशुल्क उपचार का लाभ मिल रहा है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच, नवजात शिशुओं की स्क्रिनिंग और उपचार, जन्मजात विकृतियाँ जैसे ARB, ASV और CTEV का इलाज, बच्चों में पाए जाने वाले हृदय रोग (ASD, VSD, PDA) का मुफ्त उपचार, बच्चों की आँखों की जांच और चश्मा, कुपोषण और अति कुपोषण (SAM & MAM) वाले बच्चों का NRC में भर्ती कराना, टीकाकरण और गंभीर बीमारियों जैसे डायरिया व मलेरिया की दवाइयां, कैंसर, क्षय रोग (TB), कुष्ठ और मधुमेह जैसी बीमारियों की जांच और इलाज, परिवार नियोजन संबंधी सुविधाएं व परामर्श सेवाएं, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच व दवा, तथा बच्चों को मुफ्त वैक्सीन जैसी सेवाएं आमजन को लगातार उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. विकास कुमार सिन्हा, प्रभारी चिकित्साधिकारी, तथा डॉ. शिशिर, आशा स्टाफ, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम लगातार कार्य कर रही है। टीम का उद्देश्य है कि क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचें और कोई भी गरीब या वंचित व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे।स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास से स्थानीय नागरिकों में भरोसा बढ़ा है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से मरीज चकिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि आने वाले समय में और भी स्वास्थ्य सुविधाएं जोड़ने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिल सके।