बीज विक्रेताओं को मिलेगा प्रशिक्षण, ‘साथी पोर्टल’ से होगी बीज बिक्री

फिरोजाबाद।किसान भाइयों को निर्धारित दर पर गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने हेतु शासन के निर्देश पर अब आगामी रबी सीजन से सभी प्रकार के बीजों की बिक्री भारत सरकार द्वारा विकसित ?साथी पोर्टल? के माध्यम से की जाएगी।बीज वितरण की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी एवं प्रशिक्षण कृषि निदेशालय लखनऊ द्वारा 26 अगस्त 2025 को ऑनलाइन माध्यम से दिया जाएगा। इसके क्रम में जनपद फिरोजाबाद के सभी बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त तिथि को कलेक्ट्री फार्म दबरई स्थित किसान कल्याण केंद्र के सभागार में प्रातः 10:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।

जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने से आगामी रबी सीजन में बीज वितरण की प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। सभी बीज विक्रेताओं को समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की गई है।