वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा 2025 की कार्यकारिणी का हुआ भव्य स्वागत

फिरोजाबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में निकलने वाली वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर शोभायात्रा समिति (रजि.) द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष पार्षद मनोज शंखवार द्वारा मनोनीत किए गए कार्यकारी अध्यक्ष एवं शोभायात्रा संयोजक शांतिदास शंखवार ने द्वारकाधीश गार्डन ककरऊ कोठी पर कार्यकारिणी के नवीन पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रामकुमार शंखवार ने किया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कबीर, डॉ. डी.एल. कोल, डॉ. दूरबीन सिंह, रामनारायण (मुनीम जी), जयवीर सिंह (टेलर), डॉ. गजेंद्र शंखवार, ताराचंद्र शंखवार, विनोद शंखवार, कोमल (पत्रकार), योगेश शंखवार सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त मंत्री, मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, प्रचार मंत्री, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष, ऑडिटर, कार्यालय प्रभारी, स्वागताध्यक्ष आदि जिम्मेदार पदाधिकारियों का परिचय कराया गया और उनका स्वागत कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमृतलाल शंखवार, केशवदेव शंखवार, प्रधान राजन सिंह, डॉ. गिरीश चंद्र, जयप्रकाश माहौर, सूरजपाल क्रांति, भगवानदास एडवोकेट, अभयराम, घनश्यामदास प्रेमी सहित महिला टीम की सपना शंखवार, मंजू शंखवार, पूजा शंखवार, नीलम शंखवार, उर्मिला शंखवार, प्रीति, लक्ष्मी, प्रिया आदि सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।

समिति पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा 2025 को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप देने के लिए सभी सदस्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।