जनपद बांदा में मंडलीय स्तरीय कार्यशाला संपन्न, 2027 तक बाल श्रम मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने की रणनीति पर हुई चर्चा

बांदा, 25 अगस्त 2025।

जनपद बांदा स्थित श्रम आयुक्त कार्यालय सभागार में आज मंडलीय स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बांदा, महोबा, हमीरपुर एवं चित्रकूट जिलों से विभिन्न विभागों और संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला में बाल कल्याण समिति (CWC), चाइल्डलाइन, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), श्रम विभाग, पुलिस विभाग, जन साहस संस्था सहित अन्य स्थानीय संस्थाएँ तथा अन्य विभागीय अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति रही।

बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई?

1. उत्तर प्रदेश को वर्ष 2027 तक बाल श्रम मुक्त बनाने की रणनीति।

2. विभिन्न विभागों की भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ।

3. बचाव, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन की प्रक्रिया।

4. निगरानी एवं समन्वय तंत्र को मजबूत करने के उपाय।

सभी विभागों और संस्थाओं ने संयुक्त सहयोग का आश्वासन दिया। जनपदवार कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने तथा किशोरों के कौशल प्रशिक्षण एवं उद्यमिता विकास पर विशेष जोर देने पर सहमति बनी।

अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।