बांदा में बीजेपी से जमीनी नेता के टिकट मांगने से हलचल हुई तेज,विरोधी हुए सक्रिय

- विरोधियों द्वारा षड्यंत्र रच बदनाम करने की होने लगी कोशिश
बांदा। नगर पालिका बांदा से अध्यक्ष पद के लिए वैसे सभी पार्टियों में प्रत्याशियों की होड़ मची है।लेकिन सबसे ज्यादा होड़ बीजेपी में मची है। यहां पर जिन नामों में चर्चा चल रही है । उनमें एक नाम एक ऐसे व्यक्ति का भी सामने आ रहा है जो प्रतिष्ठित भी है और विरोधियों को परास्त करने वाला है, उनका नाम जनपद में एक सफल ठेकेदार के रूप में स्थापित है। वो अपनी पत्नी को चुनाव लडा कर जनता की सेवा करने चाहते है। उनके द्वारा बीजेपी से दावेदारी कर देने के कारण अन्य दावेदारों में हलचल तेज हो चुकी है। क्योंकि लगातार वो जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा कर रहे है। जब से उनके द्वारा अपनी पत्नी के लिए दावेदारी की गई है अन्य दावेदारों चाहे वो किसी भी दल का हो बौने साबित हो रहे है।उन्होंने उनके खिलाफ षड्यंत्र रच बदनाम करने की कोशिश शुरू कर दी है। बीजेपी में दावेदारी करने वाले लगभग सभी लोग धनाढ्य है। लेकिन जनता के बीच उनकी स्वीकारिता के कारण ही कतार में सबसे आगे नजर आते हैं।एक तरफ वो सभी प्रत्याशी जो कि कभी भी जनता के बीच रहकर वो कार्य नही किए जिससे जनता में उनका कोई अस्तित्व हो । विरोधी खेमे को ये भी आभास हो चुका है की अगर उनको टिकट मिल जाता है।तो उनको जीतने से कोई नहीं रोक सकता। क्योंकि जनता के बीच उनकी क्षवि बेदाग और साफ सुथरी है। उनके द्वारा लगातार सेवा भाव से जनता की सेवा की जा रही है।