जमीनी विवाद में युवक की हत्या, मरहूम के परिवार से मिलने आएंगे AIMIM प्रदेश अध्यक्ष

कुशीनगर। थाना क्षेत्र रविंद्र नगर धुस के सरकारी भिसवा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में गाँव निवासी इशहाक अंसारी की हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है जानकारी के अनुसार, मरहूम इशहाक अंसारी की हत्या मंगलवार को जमीनी विवाद के दौरान कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पीड़ित परिवार को सांत्वना इसी क्रम में, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली 26 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे मृतक इशहाक अंसारी के परिजनों से मुलाकात करेंगे।जिलाध्यक्ष शहबाज अहमद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से उपस्थिति की अपील की गई है।