श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के लिए 25 अगस्त से 05 सितम्बर तक चलेगा विशेष पंजीयन अभियान

रायबरेली।सहायक श्रमायुक्त आर०एल० स्वर्णकार ने बताया है कि उप श्रमायुक्त, उ०प्र० राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड लखनऊ के द्वारा प्लेटफार्म श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराये जाने हेतु 25 अगस्त से 05 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाये जाने अभियान अवधि में विशेष पंजीयन कैम्पों की लोकेशन गूगल फार्म में लिंक/यू०आर०एल० पर अपलोड किये जाने तथा अभियान अवधि की प्रगति निर्धारित प्रारूप पर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं।विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य गिग एवं प्लेटफार्म श्रमिकों तथा उनके परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं से आच्छादित किया जाना है।अभियान अवधि में प्लेटफार्म एग्रीगेटर्स (सेवायोजक) से समन्वय स्थापित करते हुए उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किया जाना है।सहायक श्रमायुक्त ने प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अपेक्षित कार्यवाही करने हेतु जनपद रायबरेली में निर्धारित तिथियों में कैंप आयोजित किए जाने के लिए अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।जिसके अनुसार 25 अगस्त को ई कार्ट,त्रिपुला चौराहा,अहिया रायपुर,रायबरेली में कैंप का आयोजन किया जाएगा।इसी प्रकार 26 अगस्त को शैडो फैक्स त्रिपुला चौराहा नियर पराग डेयरी, रायबरेली में, 27 अगस्त को मीशो, त्रिपुला चौराहा, अहिया रायपुर, रायबरेली में, 28 अगस्त को डेली वेरी, रतापुर, रायबरेली में, 29 अगस्त को अमेजन, छजलापुर सेंट पीटर स्कूल के पास, रायबरेली में, 30 अगस्त को रोजाना, सुल्तानपुर रोड, औद्योगिक क्षेत्र-साइट-01रायबरेली में, 01 सितम्बर को रोजाना, जेल रोड, रायबरेली में, 02 सितम्बर को ई-कॉम, परशदेपुर रोड, नियर पी०ए०सी० लाइन रायबरेली में, 03 सितम्बर को ब्लिंकिट सेंटर, मनिका सिनेमा के पास, रायबरेली में एवं 04 सितम्बर को सुपर मार्केट, वी मार्ट के पास, रायबरेली।सहायक श्रमायुक्त ने कैंप हेतु लगाए गए अधिकारी/ कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि कैम्प प्रभारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी के निर्देशन में उक्त कार्यवाही किया जाना तथा पंजीयन की प्रगति/सूचना प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप पर श्रमायुक्त, उ०प्र० व यू०पी०एस०एस०बोर्ड को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।