राजकीय आईटीआई ऊंचाहार में रोजगार मेले का आयोजन67अभ्यर्थी चयनित

रायबरेली।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचाहार में शनिवार23 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया गया।इस मेले का निरीक्षण प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 के अतिरिक्त निदेशक मानपाल सिंह द्वारा किया गया।रोजगार मेले में त्रिवेणी अलमीरा प्राइवेट लिमिटेड,नोएडा के प्रतिनिधियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया संचालित की गई।जिसमें कुल 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया।चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से संपन्न हुई।परिणामस्वरूप 67 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 24,079 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा।साथ ही उन्हें कैंटीन सुविधा, वर्दी एवं जूते निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर पवन कुमार,प्रतिमा चौरसिया,चंद्रकांत पांडे,आशीष कुशवाहा एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक मानपाल सिंह ने विभिन्न अभ्यर्थियों से संवाद किया। उन्होंने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की कि मेले में जनपद रायबरेली ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी युवा सम्मिलित हुए।उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।