थाना शिवगढ़ का नवीनीकरण,सुन्दरीकरण व पुलिस सहायता केन्द्र,चेक पोस्ट का किया गया उद्घाटन

रायबरेली।जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के द्वारा शनिवार 23 अगस्त को थाना शिवगढ़ पर शिवमंदिर, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय,आगन्तुक कक्ष, थाना परिसर में बने ?अमृत सरोवर? तालाब के किये गये नवीनीकरण,सुन्दरीकरण का उद्घाटन किया गया एवं बरसात के कारण थाना परिसर में जलभराव की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए भराव कराकर परिसर को ऊंचा कराया गया।साथ ही थाना क्षेत्र के कुंभी बार्डर पर जनता तक त्वरित पुलिस सहायता पहुंचाने,अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस सहायता केंद्र,चेक पोस्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महराजगंज, क्षेत्राधिकारी महराजगंज, तहसीलदार व थाना शिवगढ़ के पुलिस अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।उक्त कार्य को सफल बनाने में नगर पंचायत,ग्राम पंचायत व अन्य गणमान्य व्यक्तियो का सराहनीय योगदान रहा।