पालतू कुत्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दिया तहरीर

महराजगंज,रायबरेली।पालतू कुत्ते को दरवाजे से भगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।जिसमें दोनों पक्षों से दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है।घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कोड़री मजरे मोन गांव की है।गांव निवासी रामलौटन पुत्र देवता का पालतू कुत्ता शुक्रवार की सुबह पड़ोसी देशराज पुत्र रामपाल के दरवाजे लैट्रिन कर रहा था।जिसे देशराज ने डंडे से मारकर दरवाजे से भगा दिया।कुत्ते को मारकर भगाने से नाराज़ रामलौटन व उनके परिजन तथा देशराज व उनके परिजनों में जमकर लाठी डंडे चले।खूनी संघर्ष में एक पक्ष से रामराज की बेटी रोशनी 20 वर्ष व बेटा रामराज 24 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से देशराज 35 वर्ष व अंकित 17 वर्ष पुत्र गण राम पाल तथा जागेश्वरी 55 वर्ष पत्नी रामपाल गंभीर रूप से घायल हुए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि पालतू कुत्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है।दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।