दबंग व्यक्ति द्वारा गांव के खड़ंजा मार्ग पर किया जा रहा अतिक्रमण

ऊंचाहार/सलोन/रायबरेली।तहसील क्षेत्र के गांव उमरन में एक दबंग ने जबरन खड़ंजा मार्ग बाधित कर दिया है। मना करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है। ऊंचाहार-सलोन रोड से गांव को गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर गांव के ही दबंग सीताराम ने खड़ंजा तोड़कर चबूतरा बना लिया है। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें आती हैं। जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो गाली गलौज करने लगा और लोगों को एससी-एसटी एक्ट में फंसा देने की धमकी देकर मारपीट पर उतारू हो गया। इस मनबढ़ के हौसले बुलंद होने से पड़ोसी उससे भयभीत रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी की देखादेखी कुछ अन्य लोगों ने भी सार्वजनिक खड़ंजे पर अतिक्रमण किया है। इस संपर्क मार्ग से गांव के अलावा रायपुर समेत अन्य गांवों के लोगों का आना जाना रहता है। खड़ंजा मार्ग के अतिक्रमण कर बाधित करने से स्कूली बच्चों व लोगों को आवागमन में कठिनाई आती है। तहसील पहुंचे छेदीलाल, आशीष, राजाराम, नीरज,आशीष यादव,किशोर पांडेय,सरोज कुमार चौरसिया,कमलाकांत पांडेय,कार्तिक शुक्ल,जमुना शुक्ल,डॉक्टर लल्लन,अशोक कुमार चौरसिया,जियालाल पूर्व प्रधानआदि एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने एसडीएम व तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर मौके की जांच कर आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराने एवं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।