विपक्षियों द्वारा सहन पर कब्जे को लेकर दिया शिकायती पत्र

रायबरेली।डीह क्षेत्र की गोपालपुर गांव निवासिनी सरोज पुत्री सुदामा ने थाने पर शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके घर सामने सहन की जमीन है वह नवीन परती आबादी है।जिस पर वह दीवार बनवा रही थी।वही विपक्षी गण द्वारा अवरोध उत्पन्न कर उस पर बांस डंडे आदि बांध दिया गया।गांव निवासी विपक्षी रामसुख,शत्रोहन पुत्र लल्लू,विकास,विशाल पुत्र रामकुमार पीड़िता के सहन पर जबरन कब्जा कर रहे है।पीड़िता ने रोका तो गली गालोच करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि विपक्षियों का यहां पर कुछ भी नहीं है।विपक्षियों का घर दूर है।पीड़िता ने थाने पर शिकायती पत्र देते हुए मौके की जांच कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।