पत्नी के अवैध संबंध के चलते पति ने की आत्महत्या

डलमऊ,रायबरेली।पत्नी के अवैध प्रेम संबंधों के चलते एवं पत्नी के प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर अधेड़ ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है।जिस आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के राधा बालमपुर निवासी उमाशंकर 40 वर्ष का गांव से 500 मीटर की दूरी पर एक आम के बाग में पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया,लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने मे जुटी हुई है।वही ग्रामीणों की माने तो उमाशंकर पांडे का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था।उसकी पत्नी का पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग था।जिसको लेकर वह आए दिन परेशान रहता था।एक दिन पूर्व बुधवार को उमाशंकर का उसकी पत्नी से झगड़ा भी हुआ और वह अपनी पत्नी को उसके मायके कुरौली दमा छोड़ आया और रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पूर्व उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।जिसमें उसने पत्नी के गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग की बात का जिक्र किया है।प्रेमी युवक द्वारा उसे प्रताड़ित भी किया जा रहा था।घर पर उसकी मां थी लेकिन उसे कोई जानकारी नहीं हुई मृतक उमाशंकर के दो बच्चे भी हैं।जिसमे अप्रिय14 वर्ष व आदित्य 12 वर्ष घटना के बाद लोगों में पत्नी के प्रेम प्रसंग की चर्चाएं हो रही थी।वही इस संबंध में डलमऊ कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।