धर्म को छोड़कर बनी सोनाली 

सलोन,रायबरेली।हिन्दू युवा वाहिनी परिवार की तरफ से सलोंन के रहने वाले युवक अमित का विवाह (परिवर्तित नाम सोनाली)से हिंदू रीति रिवाज के साथ विधि विधान से मंदिर में सम्पन्न करवाया।बताया जा रहा है कि युवक का प्रेम प्रसंग युवती के साथ इस कदर परवान चढ़ा कि हिन्दू युवा वाहिनी दोनों बालिगों का रीति रिवाज के साथ विवाह कराना पड़ा।हालांकि विवाह चर्चा का विषय भी बना रहा है।युवती और युवक की रजामंदी को देखते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विवाह सम्पन्न कराया और नवदंपति का सनातन धर्म में स्वागत और शुभाशीर्वाद दिया।