बाल्मीकि समाज के युवक पर हुए हमले के विरोध में धरना

खबर श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर से है यहां बाल्मीकि समाज और सर्व समाज के लोग एक युवक पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। यह घटना पदमपुर के घमूंडवाली थाना क्षेत्र में मार्च माह में हुई थी , जहाँ बाल्मीकि समाज के युवक चाहत पर हमला किया गया था।

प्रदर्शनकारियों ने आज श्रीकरणपुर CO कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। धरने में बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार के सदस्य और अन्य लोग शामिल थे।

पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी और ज्ञापन...

धरने पर बैठे लोगों ने एक बैठक की और फिर उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने CO संजीव चौहान और घमुड़ावाली के CI पृथ्वी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में से एक यह है कि घमुड़ावाली के CI पृथ्वी के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि उन्होंने एक महीने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। साथ ही श्रीकरणपुर के CO संजीव चौहान पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने इस मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने की कोशिश की।