आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने जन आधार एप्लिकेशन 2.0 को प्रभावी एंव सुलभ बनाने को दिया प्रशिक्षण 

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर की पंचायत समिति के सभागार में जन आधार एप्लीकेशन 2.0 को प्रभावी एवं सुलभ बनाने के लिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग श्रीकरणपुर द्वारा उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में अतिरिक्त ब्लॉक जन आधार योजना अधिकारी मास्टर ट्रेनर डॉ. राकेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सहयोग के लिए सांख्यिकी निरीक्षक हेमलता प्रशिक्षण में उपस्थित रही। प्रशिक्षण में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्रीकरणपुर द्वारा नये जन आधार एप्लीकेशन 2.0 के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया और जन आधार प्रथम सत्यापक एवं ग्राम विकास अधिकारियों को बताया गया कि प्रथम स्तर पर सत्यापन करते समय किन-किन दस्तावेजों की जांच करना अनिवार्य है। साथ ही बताया गया कि अब जन आधार में आर.जी.एच.एस योजना में सरकारी कार्मिकों के बच्चों के नाम स्वतः ही जोडे जायेंगे वही विवाह प्रमाण पत्र जारी होते ही दुल्हन का नाम दुल्हे के जन आधार परिवार में अपडेट हो जायेगा। वर्तमान में जन आधार योजनान्तर्गत 33 विभागों की 157 योजनाओं को समन्वित किया जा चूका है। जिसके माध्यम से आम नागरिकों को राजस्थान सरकार की योजनाओ का सीधा लाभ स्थानान्तरण (डीबीटी) किया जा रहा है।

ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. राकेश कुमार द्वारा सभी कार्मिकों को जन आधार 2.0 पोर्टल को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और उपयोग कर्ता अनुकूल बनाए जाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।