जगन्नाथ पूरी ट्रेन का नागरिकों ने किया भव्य स्वागत

श्रीगंगानगर से जगन्नाथपुरी के लिये चलाई गई ट्रेन का शुभारभ आज हुआ श्रीगंगानगर से दोपहर 2.10 बजें रवाना हुई ट्रेन का श्रीकरणपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर कस्बे के नागरिकों व विभिन्न सगठनो द्वारा भव्य स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई इस अवसर पर रेल सलाहकार समिती के पूर्व सदस्य राजेश गुप्ता, रेल सघर्ष समिति के सयोजक बलदेव सैन, व्यापार मण्डल पूर्व अध्यक्ष दुलीचंद मित्तल, पवन जांगिड़, नरेश मित्तल, अंकुर छाबड़ा, मनीष कान्टेवालिया, राजवीर बुडाकिया, जुगल यादव, ललित बंसल, राजेंद्र कुमार, प्रमोद यादव व जेला राम सहित बड़ी संख्या मे नागरिक एंव विभिन्न सगठनो के पदाधिकारी उपस्थित थे इस अवसर पर नागरिकों द्वारा ट्रेन के चालक व परिचालक का मुँह मीठा करवाकर व गले मे माला पहनाकर स्वागत किया नागरिकों ने एक दूसरे का मुँह मीठा करवाकर भगवान जगन्नाथ धाम के जयकारों के साथ ट्रेन क़ो रवाना किया नागरिकों ने जगन्नाथपूरी से सीधा जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की इस ट्रेन के शुरू होने पर श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के श्रद्धांलु भगवान जगन्नाथ पूरी धाम जाने के लिए सीधा यात्रा कर सकेगे इस अवसर पर नागरिकों ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल का आभार व्यक्त किया।